स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

मनेंद्रगढ़- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ के नेतृत्व में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस जनों ने बिसाहू दास महंत वाटिका पहुँचकर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा ने स्व. महंत जी के संघर्षशील राजनीतिक जीवन, जनसेवा और सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर जनहित के लिए कार्य किया। उनके सिद्धांत और मूल्य आज भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, रमेश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, प्रभा पटेल, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, स्वप्निल सिन्हा, पूनम सिंह, गीतिका चंदेल, हारून मेमन, इमरान खान, हरजीत सिंह छाबड़ा, अजय अरोड़ा, राजेश सिंह, गिरधर जायसवाल, गोपाल यादव, बंटी रैना, विकास श्रीवास्तव, छोटेलाल वर्मा, अनिल वर्मा, नयन दत्ता, आशीष राय, ज्ञानेंद्र सिंह, अमित पाण्डेय, रवि जैन, अरुण कटारे सहित महिला कांग्रेस, NSUI एवं सेवादल के प्रतिनिधियों सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने और जनहित के कार्यों में तत्पर रहने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर - मुस्ताक कुरैशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.