आधार कार्ड में पता सुधारवाने लोग हो रहे हैं परेशान, कैम्प लगाने कलेक्टर से किया माँग - डोमरु रेड्डी

चिरमिरी : कोरिया जिले से अलग होकर नये बनाये गए 33 वाँ नया जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आज 2 वर्षों के बाद भी अधिकतर नागरिकों के आधिकारिक दस्तावेजों में पुराने जिले कोरिया का ही नाम दर्ज है। इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में कई शहरों के वार्डों में हुए सीमांकन के कारण भी बहुत से लोगों के पते में आवश्यक सुधार कराना पड़ रहा है, जिसके लिए च्वाईस सेन्टर के चक्कर लगाते - लगाते आम लोग परेशान हो रहे हैं।

इस सम्बंध में लोगों को हो रहे परेशानियों को ध्यान में रखते हुए चिरमिरी नगर निगम के पूर्व महापौर एवं जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष के. डोमरु रेड्डी ने जनहित में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट से उनके जनदर्शन में मुलाकात कर समस्या के आवश्यक निराकरण की दिशा में पहल किया है। अपने पत्र में डोमरू रेड्डी ने कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया है कि हमारे नये जिले के रुप में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर गठन के बाद भी हमारे यहाँ  के निवासियों के आधिकारिक दस्तावेजों में आज भी पुराना जिला कोरिया दर्ज है और प्रशासनिक देखरेख के बगैर सुधार हो पाने में लोगों को कठिनाई आ रही है। चूँकि आधार कार्ड में दर्ज पते के आधार पर ही बैंक पासबुक, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि में दर्ज पता मान्य है, इसलिए इन आवश्यक दस्तावेजों में पता सुधार करवाने की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। चर्चा के दौरान उन्होने यह भी कहा है कि चिरमिरी सहित अन्य नगरीय निकायों एवं पंचायतों में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में हुए वार्ड पुनर्गठन में आंशिक बदलाव के कारण वार्ड परिवर्तित होने के कारण भी बहुत से वार्डों के लोगों को अपना नया पता के संशोधन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में च्वाईस सेन्टर में कभी सर्वर डाउन है, कभी अत्यधिक भीड़ के कारण लम्बी कतार के बाद देरी के कारण बैरंग लौटना आदि ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कलेक्टर ने आम लोगों को हो रहे इस समस्या को ध्यान देते हुए वार्डों एवं पंचायतों में एक व्यवस्थित कार्यक्रम निर्धारित कर, प्रशासनिक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। कलेक्टर जनदर्शन में मुलाकात करने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी के साथ कांग्रेस नेता राजू सलीम, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राणा दास, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष इशरार मोहम्मद, पार्षद इम्तियाज अहमद, युवा कॉंग्रेस नेता सदाशिव बारिक, एनएसयूआई नेता विश्वजीत दासगुप्ता आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर :  मुस्ताक कुरैशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.