चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, चोरी का ज़ेवर खरीदने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

कोरिया - कोरिया पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। प्रकरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कुमार गौरव सिंह पिता स्व. भवन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी चरचा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एसईसीएल चरचा में नौकरी करता है। उसकी पत्नी शांति सिंह अस्वस्थ होने के कारण वह दिनांक 12 सितंबर 2025 को पत्नी एवं बच्चे को अपने गृह ग्राम आमाडांड थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म.प्र.) छोड़कर क्वार्टर में अकेले रह रहा था। दिनांक 12 सितंबर की रात करीब 9:50 बजे वह ड्यूटी पर जाने हेतु क्वार्टर में ताला लगाकर चला गया और जब 13 सितंबर की सुबह 6:15 बजे लौटा, तो देखा कि क्वार्टर के जाली एवं दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगद रकम चोरी हो गए हैं। चोरी गए सामान में सोने की बाली, अंगूठी, मंगलसूत्र, बच्चों के लॉकेट, चांदी की पायल, करधनी, मेंहदी छल्ला, कड़ा आदि आभूषण एवं नगद 8,000 रुपये शामिल थे। कुल मिलाकर लगभग 96,000 रुपये का सामान चोरी होना पाया गया, जिस पर थाना चरचा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी और सामान बरामद
पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान लगातार संदेहियों से पूछताछ कर आरोपी विकास राजवाड़े को हिरासत में लेकर मेमोरण्डम कथन लिया। उसने अपने साथी आदित्य कुमार के साथ चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के जेवर रानी गोयन निवासी टीना दफाई, चरचा को देना बताया और नगद रकम अपने पास रखने की बात कबूल की। आरोपी रानी गोयन के कब्जे से चांदी के जेवर बरामद किए गए, वहीं क्रेता आरोपी मनोजीत पाल निवासी हल्दीबाड़ी, चिरमिरी के कब्जे से गलाया हुआ सोना (करीब 17 ग्राम, अनुमानित कीमत 1,50,000 रुपये) बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त लोहे का लाड, 1,900 रुपये नगद तथा विकास राजवाड़े व आदित्य कुमार के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर भी जब्त की गई। इस प्रकार थाना चरचा पुलिस ने दिनांक 19 सितंबर 2025 को आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया।
प्रकरण का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया रवि कुर्रे के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा एसडीओपी राजेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डे के नेतृत्व में किया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उपनिरीक्षक बालकृष्ण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक 354 अमित त्रिपाठी, महिला आरक्षक 179 सुनीता एक्का, आरक्षक 176 प्रदीप श्याम, आरक्षक 572 बलराम केवट, महिला आरक्षक 628 रंजना, महिला आरक्षक 19 राजकुमारी, सैनिक 128 रविदास, सैनिक 23 सतीश सिंह एवं सैनिक 70 जुपेंद्र की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम की त्वरित एवं समन्वित कार्यवाही से न केवल चोरी की इस बड़ी घटना का खुलासा हुआ बल्कि चोरी गए कीमती आभूषण एवं नगद रकम की बरामदगी भी संभव हो पाई। जिला कोरिया पुलिस की इस उपलब्धि से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है तथा अपराधियों के मनोबल पर करारा प्रहार हुआ है।
रिपोर्टर - मुस्ताक कुरैशी
No Previous Comments found.