बीसी योजना के नाम पर लाखों की ठगी,'बीसी' ग्रुप बनाकर सैकड़ों लोगों को बनाया शिकार

कोटा : कोटा जिले के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में बीसी (बचत कमेटी) योजना के नाम पर सैकड़ों गरीब और मेहनतकश लोगों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में अमरप्रीत कौर उर्फ प्रीति, गुरमीत सिंह हैप्पी, अनमोल छाबड़ा, जसबीर कौर,पर लगे लाखों की ठगी का आरोप,रुक्मणी, गगनप्रीत सिंह, मुस्कान, राजेंद्र सिंह बग्गा, सुनील मूलचंदानी, परमजीत सिंह, हरविंदर कौर, तरणवीर सिंह, निमरचप्रीत कौर, और ऊषा तेदवाल सहित कई  सैकंडों लोग बीसी मेम्बर है शिकायतकर्ताओं के अनुसार, वर्ष 2022 से 'कौन बनेगा हजारपति' जैसे नामों से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर करीब 100 से अधिक लोगों को जोड़ा गया। इन सदस्यों से हर माह ₹1000 की राशि बीसी के नाम पर जमा करवाई जाती थी। बीसी टोकन द्वारा लॉटरी जैसी प्रक्रिया से चयन होता था और विजेता को ₹25,000 दिए जाते थे, जबकि बाकी राशि कथित रूप से ब्याज पर रखी जाती थी।शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शुरू में कुछ लोगों को आंशिक रकम दी गई, लेकिन अब ना तो ₹25,000 मिल रहे हैं, ना ही जमा की गई राशि लौटाई जा रही है। कई पीड़ित महिलाएं झाड़ू-पोछा जैसे छोटे-मोटे काम कर अपना गुजारा करती हैं, जिनकी मेहनत की कमाई ठगी गई है।जब पीड़ित अपने पैसे वापस मांगते हैं, तो उन्हें झूठे मुकदमों और जान से मारने की धमकी दी जाती है। इस पूरे मामले की शिकायत भीमगंज मंडी थाना में की जा चुकी है। आरोप है कि मुख्य आरोपी अमरप्रीत कौर, प्रीति, हैप्पी, अनमोल छाबड़ा और अन्य आरोपी अपने घरों को खाली कर भागने की फिराक में हैं।स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मांग की गई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.