राशन डीलर ने ईटीवी नेशनल रिपोर्टर जाकिर खान को जान से मारने की धमकी
कोटा : जयपुर राजधानी की सबसे बड़ी खबर राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार से राशन डीलरों को इलेक्ट्रॉनिक कांटे उपलब्ध करवा दिए गए लेकिन आज जब ईटीवी नेशनल रिपोर्टर जाकिर खान. करीमनगर खो नागोरियान दुकान पर गई और वीडियो बनाने लगे जहां पर कांटे की जगह लोहे की बाल्टी से अनाज जनता को दिया जा रहा था जिस्से अनाज जनता को बहुत कम मिलता है डीलरों की बेईमानी को उजागर करने के लिए मीडियाकर्मी पहुंचें वहां पर एक व्यक्ति जाहिर नाम का नागोरी जिसका मोबाइल नंबर 8005529017 बताया जा रहा है दूसरा व्यक्ति पप्पू हाड़ौती जिसका मोबाइल नंबर 9352747454। जिसने मीडियाकर्मियों को वीडियो बनाने से रोका और बदतमीजी की दोनो व्यक्ति पत्रकार से गाली गलौज की और मारने की धमकी दी अगर पत्रकारों के साथ ऐसा वियव्हार किया जाएगा मारपीट की धमकी दी जाएगी तो देश के पत्रकार इमानदारी से काम कैसे कर पाएंगे इन दोनों का मुकद्दमा खो नागोरियां थाने में दर्ज कर।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया

No Previous Comments found.