युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कोटा : कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना नान्ता पर दर्ज दुष्कर्म के मामले में आरोपी रोनक नायक की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में गंगा सहाय शर्मा वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय कोटा शहर के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी थाना नान्ता नवल किशोर शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 27 जून को पत्थर मण्डी पानी की टंकी के पास से प्रकरण के अरोपी रोनक नायक को गिरफ्तार किया है।
घटना क्रम:- 24 जून को पीडिता ने थाना नान्ता पर रिपोर्ट दी कि मेरा पति के साथ ईट फेक्ट्री में ईंट बनाने का काम करते है उसके सामने रोनक निवासी बरडा बस्ती नान्ता चाय की दूकान लगाता है जिसे मेरी रोनक से जान पहचान हो गई हम दोनो आपस मे बातचीत करने लग गये में अपने पति के साथ किराया से रहती थी रोनक ने मेरे से कहा कि मेरे घर पर कमरे खाली है तुम मेरे घर पर किराये से रह लो जिस पर में मेरे पति के साथ रोनक के घर में किराया से रहने लग गये। दिसंबर 2024 में रोनक ने मेरे से कहा कि 1-2 दिन में अपने आप घर वापस आ जाओगे अगले दिन रात को रोनक मेरे कमरे आया उसने मेरे से कहा मे तेरे से प्यार करता हूँ मैनें उससे कहा कि तुम जाओ मेरे पति भी यहा नही है रोनक ने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाये मैनें रोनक को मना किया लेकिन उसने मुझे डरा धमका कर जबरदस्ती गलत काम किया उसके बाद रोनक ने मेरे साथ कई बार जबरदस्ती गलत काम किया इसके बाद एक में गर्भवती हो गई मैनें रोनक से कहा कि तुने मेरे साथ कई दिन तक गलत काम किया जिस कारण मे तेरे बच्चे की माँ बनने वाली हूं तो रोनक ने कहा कि मे तेरे से शादी कर लुगां इसके बाद रोनक के घर वाले ने मेरे से कमरा खाली करवा लिया मैं आपनी माँ के पास चली गयी उसके बाद रोनक ने मेरे से बातचीत करना बंद कर दिया। मेरी रिपोर्ट पर कार्यवाही करने की कृपा करे। उक्त रिपोर्ट पर एफआईआर नम्बर 142/2025 धारा 64(2) (म) बी एन एस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर 27 जून को आरोपी रोनक नायक को पत्थर मण्डी पानी की टंकी के पास से डिटेन किया गया, जिसको बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.