नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के पदाधिकारी ने भोजन वितरित किया

कोटा - नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के पदाधिकारी ने भोजन वितरित किया... नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव लियाकत अली की कियावत में गुमानपुरा में चौराहे पर आज गरीब  फुटपाथ पर सोने वाले बेसहारा लोगों को भोजन वितरित किया अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ लियाकत अली ने बताया है मोहर्रम महोत्सव का त्यौहार चालू हो चुका है इस त्यौहार पर गरीब बेसहारा लोगों को खाना खिलाना व उनकी सेवा करना करना ही हर धर्म का सम्मान है कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया है हिंदू मुसलमान एकता मंच से आज हमने मोहर्रम के उपलक्ष में गरीब लोगों को खाना खिलाया है राजस्थान के वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान साहब ने बोला है हमने हमेशा सेवा भाव भी काम किया है आज मोहर्रम के उपलक्ष में हिंदू मुसलमान मंच से जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने पूरे गुमानपुरा के अंदर गरीब लोगों को खाना वितरित किया है सेवा भाव कार्यक्रम आयोजन के अंदर  प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव लियाकत अली राशिद अली शफकत खान नरेंद्र सिंह युवराज गौतम राहुल जैन आकाशदीप नर नारायण सिंह सोलंकी आकिब खान अफजल हुसैन मनोज सिंह पवन दिलावर मनोज सैनी आदि गणमाननीय लोक उपस्थित थे.

संवाददाता - सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.