पुलिस थाना बुढादीत में महिलाओं की शिकायत दर्ज हीं की।

कोटा - ग्रामीण बूढ़ादीत थाना 02 जुलाई को प्रात 8.00 बजे भगवती बाई मीणा शिकायत लेकर पुलिस थाना बूढादीत में गई तो मौजूदा अधिकारियों ने उनकी शिकायत ली ओर बोले आप बैठों हम सामने वाली पार्टी को बुलाते है शाम 6.00 बजे तक बिठाकर रखा तब जाकर नन्दलाल हेड कांस्टेबल पुलिस थाने में आये प्रार्थीया भगवती बाई जो विधवा महिला है अपने अधिकार की जमीन का मामला था जेठ व नन्दोई ने जबरदस्ती हाकली तथा प्रार्थीया के साथ मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने थाना बूढादीत में गई थीं। सुबह से शाम तक एफ.आई.आर दर्ज नहीं की गई और नहीं कोई कार्यवाही की गई उल्टा विधवा महिला को डरा धमकाकर नन्दलाल हेड कांस्टेबल. के द्वारा बोला गया में तेरे जेठ से मिलकर आया हूँ तू बच्चलन औरत है तेरी कोई जमीन नहीं है। दूबारा थाने में आई तो तुझे हवालात में डाल दूंगा।समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि थानाधिकारी बूढादीत को आदेशित करते हुये भगवती बाई मीणा की और से एफ.आई.आर दर्ज करते हुये उचित कार्यवाही करें।
संवाददाता - सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.