ऑपरेशन सिंदूर तहत 51 पौधा रोपण किया

कोटा : नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हाडोती के वरिष्ठ समाजसेवी आबिद खान कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम पूर्व मंत्री कोटा उत्तर विधायक शांति कुमार धारीवाल के संदर्भ में ऑपरेशन सिंदूर तहत आज कोटा में 51 पौधे रो पारण किए गए कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया है पेड़ हमारे देश की शान है वृक्ष लगाओ हरियाली पाव हमने आज कोटा के सभी युवकों को नवयुवकों को यह आदर्श बनाया है कि इस सावन अपने घर के बाहर आंगन के बाहर वृक्ष जरूर लगाए प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बताया हाडोती को समक्ष सड़कों पर रोड पर अपने घरों के आसपास हरियाली के लिए पेड़ जरूर लगाना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बोला है वृक्ष हजारों बीमारियों से हमें दूर रखता है पर्याप्त मात्रा में शुद्ध ऑक्सीजन देता है पेड़ भी किसी भगवान से काम नहीं जो मानव को जीवन में इतना बड़ा मल दे रहे हैं आज हमने कोटा के विभिन्न इलाकों में वेद दाऊ दयाल जोशी पार्क सेवन वंडर पार्क अजय आहूजा पार्क महावीर जैन पार्क में पौधे लगाकर कोटा को हरियाली बनाने का संकल्प लिया है पौधारोपण कार्यक्रम के अंदर वरिष्ठ समाज सेवी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान जिला अध्यक्ष नितिन गौतम मोहम्मद हुसैन फारुख भाई शाहरुख खान अनिल सिंह दिनेश जोशी रमेश अग्रवाल सचिन जोशी शंकर राजपूत नरेंद्र हाड़ा सलमान खान अजय सिंह युवराज गौतम संजय गौतम आदि गणमान्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.