ट्रेक्टर चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, ट्रेक्टर बरामद

कोटा : शहर अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी (कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक) कोटा शहर ने बताया कि थाना नान्ता पर ट्रेक्टर चोरी के मामले में माल व मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु गंगा सहाय शर्मा वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय कोटा शहर के पर्यवेक्षण में नवल किशोर शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नान्ता के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम 23 जुलाई को ट्रेक्टर चोरी करने वाले दोनो अभियुक्तों लोकेश पुत्र खेमचन्द व जीतू मीणा पुत्र सुखलाल को अभेडा तिराहा से डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही से चोरी गए ट्रेक्टर को मोनी बाबा आश्रम के पास बने खण्डर के पास बरामद किया गया।
घटना क्रम:- 05 जुलाई को फरियादी भरतलाल ने थाना नान्ता पर रिपोर्ट दी मैं नान्ता रिको एरिया में ईंटो की फैक्ट्री में किराया से ट्रेक्टर ट्रोली द्वारा ईंटों को सप्लाई करने का काम करता हूं। 3 जुलाई को समय 6.00 पीएम शाम को मेरे ट्रेक्टर का ड्राइवर नाम आशिप ने विजय एस्टेवा फेक्ट्री में खड़ा कर इंटों की फेक्ट्री में बने अपने क्वाटर में चला गया था। ट्रेक्टर ड्राइवर आशिष ने करीबन 4.00 एएम सुबह मोबाइल फोन से शिवनारायण को सूचना दी की ट्रेक्टर चोरी हो गया है। शिवनारायण ने मुझे फोन कर बताया कि ट्रेक्टर न. आरजे20 आरबी 5280 चोरी हो गया है। हमने आस पास ईंटो की फेक्ट्री में तलाश किया परन्तु ट्रेक्टर न. आरजे20 आरबी 5280 का कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया।
उक्त रिपोर्ट पर एफआईआर नम्बर 144/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तथा पूर्व में ट्रेक्टर चोरी के चालान शुदा अपराधियों मे पूछताछ की गई। टीम 23 जुलाई मुखबीर की सूचना पर अभेडा तिराहा के पास चाय की दुकान से अभियुक्त लोकेश पुत्र खेमचन्द व जीतू मीणा पुत्र सुखलाल को डिटेन किया गया, जिसने अनुसंधान करने पर प्रकरण में चोरी गये ट्रेक्टर को चोरी करना स्वीकार किया। अभियुक्तों की निशादेही से चोरी गए ट्रेक्टर आरजे20 आरबी 5280 को मोनी बाबा आश्रम के पास बने खण्डर मकान की आड से बरामद किया गया। अभियुक्तों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.