चट पुलिस द्वारा 2 साल से फरार एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार।

कोटा - जिले के चेचट पुलिस थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा द्वारा एनडीपीएस एक्ट में थाना सुकेत में 2 साल से फरार आरोपी बनवारी लाल पुत्र राम कल्याण जाती लोधा उम्र 29 वर्ष भानपुरा थाना सारथल जिला बारां को गिरफ्तार किया गया है। 19 मई को थाना अधिकारी सुकेत द्वारा आरोपी जसवंत सिंह राठौड़ पुत्र शंकर सिंह उम्र 36 वर्ष जोधपुर थाना महामंदिर जोधपुर वह भजनलाल पुत्र राणाराम जाति विश्नोई  जोधपुर को कार नंबर राज 45 सीजी 0043 में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 21 किलो 900 ग्राम को ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। इत्यादि  पुलिस थाना सुकेत पराक्रम एनडीपीसी एक्ट में फरार आरोपी बनवारी लाल पुत्र राम कल्याण को 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा के द्वारा दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान  26 जुलाई से 27 जुलाई तक चलाया जा रहा है जिसमे थाने के एक वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणो में वाछिंत अपराधियो, उद्वघोषित अपराधियो स्थायी वांरटियान,में वाछित अपराधियो की गिरफतारी, मादक पदार्थ की नशाखोरी व तस्करी, पर प्रभावी नियंत्रण एंव कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया था उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के सुपरविजन में, घनश्याम मीणा पुलिस उप अधीक्षक, वृत रामगजमंडी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना चेचट राजेन्द्र प्रसाद उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। 

रिपोर्टर - सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.