एकता की मिसाल पेश करेगी ईद मिलादुन्नबी-संगठन प्रभारी ममता जैन

कोटा : नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी संगठन प्रभारी ममता जैन बयान जारी कर बताया है जश्ने ईद मिलादुन नबी अबकी बार हाडोती के अंदर प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अख्तर अली की अगुवाई में इस बार एकता की मिसाल पेश की जाएगी संगठन प्रभारी ममता जैन ने बताया है हुजूर नबी मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा सच्ची जीवनी उनकी लोगों को बताई जाएगी आम लोगों को लंगर किया जाएगा व सेवा भाव के सारे काम कर हिंदू मुसलमान एकता की मिसाल पेश की जाएगी हम विरोधियों को यह बता देना चाहते हैं कि हम एक थे एक ही रहेंगे एक दूसरे के त्यौहार आपस में मिलजुल के चलेंगे इससे एकता और अखंडता देश की बनी रहेगी और विरोधियों के मुंह पर जोरदार तमाचा भी देखने को मिलेगा महिला प्रकोष्ठ से समस्त सेवा भाव किया जाएगा व साक्षात महिलाओं को सेवा भाव काम में और जनता को जागरूक करने के काम में महिलाओं को आगे लाया जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बताया है जश्ने ईद मिलादुन्नबी समस्त हाडोती के अंदर एकता अखंडता की मिसाल पेश की जाएगी कारी मौलाना समाजसेवी राजनीतिक विद्वान बुद्धिजीवों को बुलाकर सम्मान किया जाएगा और देश मैं भाईचारे का माहौल बनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी भाईचारा और शांति का स्रोत है.
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.