अवैध तेज धारदार छुरी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

कोटा -  शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु  दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में गंगा सहाय शर्मा वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय कोटा शहर के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी थाना नान्ता नवल किशोर शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 01 अगस्त को पटियाल चौथ माता मंदिर के पास नान्ता नहर से अभियुक्त बलवन्त सिंह को अवैध तेज धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार किया है। 01 अगस्त को नवल किशोर शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नान्ता के नेतृत्व में रामलाल हैड कानि.471 मय जाप्ता के इलाका गश्त करते हुए पत्थर मण्डी चौराहा पहुंचे, जहाँ जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसनें हरे रंग का ट्रेससूट जिस पर अग्रेजी में एडीडास लिखा हुआ है,जो पटियाल चौथ माता मंदिर रोड नान्ता नहर के पास कोई वारदात करने की फिराक में अवैध हथियार लेकर खडा है। इस सूचना पर रामलाल हैड कानि.मय जाप्ता के सांकेतिक स्थान पर पहुंच कर घेरा देकर संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन कर नियमानुसार तलाशी ली तो उसके पहने हुए पजामा के दाहिनी तरफ अन्दर एक तेज धारदार छुरी लोहा मिली। अभियुक्त के कब्जे से मिली अवैध तेज धारदार छुरी लोहा को जप्त किया तथा अभियुक्त बलवन्त सिंह को धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस थाना नान्ता पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

संवाददाता - सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.