रक्षाबंधन पर सैनिक भाइयों को भेजी राखी

कोटा : नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हाडोती के वरिष्ठ समाजसेवी आबिद खान कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अख्तर अली के नेत्वत् में संगठन से 11700रु की राशि इकट्ठा कर सैनिक भाइयों को राखी उपहार में भेजी गई है कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया है हमारी सरहद पर हमारी रक्षा करने वाले हम सुकून से त्योहार जब मानते हैं जब सैनिक भाई बॉर्डर पर हमारी रक्षा करते हैं नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी एक सामाजिक और राजनीतिक संगठन ने संगठन के सभी पदाधिकारी ने अपने पास से पैसे मिलकर 11700रु इकट्ठे कर सैनिक भाइयों को राखी उपहार भेंट की है लेफ्टिनेंट जनरल आर्मी गजेंद्र सिंह राजपूत ने बोला है यह सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिकों की एक अच्छी पहल है जो सैनिक भाइयों का भी ध्यान रखती है और उनका मान सम्मान देती है प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बताया है हम हमेशा हमारे देश के वीर शूरवीरों को सम्मान के लिए काम करते हैं आज नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के सभी पदाधिकारी ने अपने पास से दिल से पैसे इकट्ठे कर सैनिक भाइयों को राखी उपहार भेजिए राजपूताना अकादमी सचिव जनरल महेश सिंह सिसोदिया ने बताया है पुलवामा सोफिया लद्दाख कालिखंडी अनंत बाग में सैनिक भाइयों को राखी का उपहार भेज दिया गया है जनरल सिसोदिया साहब में बोला है आबिद खान कोटा से कांग्रेस व सामाजिक कार्य करता है उनकी इस पहल कोटा के सैनिक भाइयों को और भारत के सैनिक भाइयों ने सलाम और सम्मान भेजा है इसी तहत आज हमने इनको माला पीना के सम्मान दिया है सम्मान कार्यक्रम के अंदर आबिद खान अख्तर अली नितिन गौतम युवराज सिंह आदि को सैनिक भाइयों ने सम्मान संबंध देख रखी का उपहार लिया है सैनिक भाइयों ने सभी देशवासियों को बहन और भाइयों को राखी की शुभकामनाएं दी है

रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.