निजी बस ने बाईक को मारी टक्कर,बाईक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

कोटा : सुल्तानपुर मे आज फिर दर्दनाक सड़क हादसा पेट्रोल पम्प के पास निजी बस ने बाईक को मारी टक्कर गलत साइड आकर सामने से मारी टक्कर,बाईक सवार की मोके पर दर्दनाक मौत मृतक रामेश्वर पुत्र लटूरलाल सुमन था बगतरी गाँव निवासी शव को पहुंचाया सुल्तानपुर चिकित्सालय की मोर्चरी मोके पर परिजनों की भारी भीड़ जमा, सड़को पर ओवरस्पीड दौड़ रहे वाहनो पर जता रहे नाराजगी इटावा पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी पहुचे मोके पर, परिजनों ओर ग्रामीणों की सुन रहै समस्याएं बगतरी गांव वासियों ने लगाया जाम स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग किया हुआ अवरुद्ध।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.