ऑनलाइन हथियार तस्करी को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

कोटा - शहर में नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व हाडोती वरिष्ठ समाज सेवी आबिद खान जिला अध्यक्ष नितिन गौतम के नेतृत्व में कोटा जिला कलेक्टर को ऑनलाइन हथियार तस्करी को लेकर ज्ञापन दिया गया। ऑनलाइन जैसे कि मिशों ऐप केतली ऐप्स अमेजॉन फ्लिपकार्ट के जरिए पूरे भारत के अंदर ऑनलाइन चाकू गिलोल एयर गन बड़े चाकू और तलवारे ऑनलाइन अप के जरिए बच्चे को घर बैठे मंगवा रहे हैं। बोरखेड़ा थाने के अंदर एयर गन से अभी फायरिंग की घटना सामने आई थी जो ऑनलाइन मिस्सों ऐप से मंगवाया गया था वही विज्ञान नगर के अंदर जो गुलेल पकड़ने में आई है नान चाकू को भी पकाने में आया है वह भी ऑनलाइन मंगाया गया था इससे वन्यजीवों को एवं मानव को खतरा है ऐसे ऑनलाइन हथियार तस्करी के विरुद्ध में समाजसेवी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया ऑनलाइन हत्या तस्करी बंद करने की मांग की गई हाडोती के वरिष्ठ समाजसेविक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने इस घटना की पूरी जानकारी जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से दी गई।
संवाददाता - सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.