आदर्श रामलीला संस्था इटावा में 17 सितंबर को गणेश पूजन किया।

कोटा - जिले के इटावा कस्बे में आदर्श रामलीला संस्था द्वारा रविवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया किया जाएगा। बुधवार को गणेश पूजन किया गया आदर्श रामलीला संस्था इटावा द्वारा 4:00 बजे गणेश की पूजा अर्चना करवाई गई कार्यकारिणी सदस्य स्थानीय नगर वासी शाम 4:00 बजे रामलीला रंग मंच से पुराने बाजार में गणेश दरवाजे वाले गणेश जी पर पूजा अर्चना करवा कर आगे की रूपरेखा तैयार की जा रही है संस्था के सभी कार्यकर्ता सदस्य व नगर वासी मौजूद रहे।
संवाददाता - सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.