पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने छुवारी धाम में पार्वती नदी में मृतक बच्चों के घर पहुंच कर सांत्वना दी

कोटा : बून्दी लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने पीपल्दा विधानसभा के खातौली क्षेत्र के दौरे पर रहै । युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक हर्षित गुर्जर "जौनी" ने बताया की पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल आज खातौली क्षेत्र के दौरे पर रहकर छुवारी धाम में पार्वती नदी में मृतक युवकों के घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवारजनों को ढांढस बंधवाकर सांत्वना देकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस अवसर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहां कि छुवारी धाम में पार्वती नदी में डूबने से चार मासूम बच्चों की खबर अत्यंत दुःखद और दर्दनाक है ।  मृतक युवकों के परिवारजनों के साथ हूं। प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने की कोशिश करुंगा । पूरी कांग्रेस पार्टी मृतक परिवारजनों के साथ हर दुख में साथ खड़ी है । परिवारजनों को घबराने की जरूरत नही है । मेरी गहरी संवेदनाएँ मृतक के परिवारजनों के साथ है । भगवान उन्हें असहनीय इस वज्रपात को सहने की हिम्मत प्रदान करे । साथ ही कहां की प्रशासन के सम्पर्क में हू । जिला कलेक्टर को मृतकों के परिवारजनों को उचित मुआवज़ा व सहायता राशि के लिए अवगत करा दिया । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गिरिराज मीणा, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष रमेशचंद नागर,  युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक हर्षित गुर्जर "जौनी" , खातौली कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जफर अंसारी , पार्षद शुभम जांगिड़,   विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण गुर्जर , इटावा नगर अध्यक्ष मनीष कोठारी , पूर्व मंडल अध्यक्ष रत्नलाल बैरवा ,जफर अंसारी , देहात सचिव सुरेश बैरवा , रामराज गुर्जर, ऐवन बैरवा , शकील अंसारी , जमील पठान , महावीर मीणा रामखेड़ा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहै।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.