69 वीं जिला स्तरीय सेपक टकरा एवं जिमनास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

मंडाना : मंडाना राजकीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडाना में आयोजित 69 वी जिला स्तरीय सेपक टकरा एवं जिमनास्टिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन समारोह आयोजित किया गया, प्रतियोगिता सचिव वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रोहित परालिया ने बताया की प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा सहकारी कर्मचारीगण मंत्री जमुनालाल गुर्जर रहे, जिनके द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। सेपक टकरा खेल में 17 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम राजकीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडाना,  द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बृजराजपुरा डाइट कोटा व तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी खेड़ा ने प्राप्त किया। 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम राजकीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडाना, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी खेड़ा व तृतीय स्थान इम्मानुएल मिशन स्कूल रायपुरा कोटा में प्राप्त किया। 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगी, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालयाखेड़ी व तृतीय स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंडाना ने प्राप्त किया, 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगी, द्वितीय स्थान महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडाना व तृतीय स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दीगोद रही। प्रतियोगिता समापन की घोषणा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश चंदेल के द्वारा की गई एवं अपने उद्बोधन से सभी जीतने वाले एवं हारने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की व्याख्याता राजेश कुमार फुलवारे के द्वारा किया गया।

संवाददाता : सुरेश कुमार पटेरिया 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.