हिंदू महिला मोना पारेता पर हिंसा करने के विरुद्ध मैं मांगरोल एसडीएम को सख्त कार्यवाही

कोटा : कलाल समाज इटावा के युवा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जगरोटिया पूर्व वाइस चेयरमैन नगर पालिका इटावा भरत पारेता के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा हिंदू महिला मोना पारेता पर हिंसा करने के विरुद्ध मैं मांगरोल एसडीएम को सख्त कार्यवाही करने के लिए सभी कलाल समाज बंधुओ द्वारा ज्ञापन दिया तथा एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया ज्ञापन देने वालो में कलाल समाज के यश पारेता वीरेंद्र जगरोटिया रामस्वरूप जगरोटिया जतिन पारेता कौशल पारेता जसवंत जगरोटिया (जस्सू) राहुल पारेता नरेश पारेता प्रदीप पारेता कुलदीप पारेता वह समस्त कलाल समाज बंधु मौजूद रहे
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.