प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इटावा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के "वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

कोटा : खातौली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इटावा की AICC और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी पीपल्दा विधानसभा -A ने "वोट चोर - गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता इटावा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा ने की । जिसमें पीपल्दा विधानसभा के इटावा ब्लाॅक A कमेटी ने लोकतंत्र की रक्षा व संवैधानिक अधिकार के हनन ,वोट चोरी तथा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटाने के विरोध में अभियान की शुरुआत की । वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी सत्येश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहां कि हमारे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में हो रही वोट चोरी का बड़ा खुलासा किया है । उनके इस खुलासे से यह स्पष्ट हुआ है कि देश में चुनावों में बड़े पैमाने पर चुनावी पारदर्शिता को समाप्त कर चुनाव आयोग की नाक के नीचे लोकतंत्र पर हमला करते हुए आम मतदाता के अधिकारों का हनन किया जा रहा है । पीपल्दा विधानसभा के कोऑर्डिनेटर अनिल नंदवाना ने भी अभियान के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी । वही पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अभियान जनता के मताधिकार, संवैधानिक मूल्य और लोकतंत्र की सुरक्षा की लड़ाई है । सभी कार्यकर्त्ता कांग्रेस पार्टी के संदेश को घर-घर तक पहुंचना तक पहुंचना है । इस मौके पर जिला महासचिव संजय नंदवाना, जिला परिषद गिर्राज मीणा ,राजेन्द्र सिंघल,पंचायत समिति सदस्य हरिमोहन गुर्जर, हजारी लाल मीणा , रामशंकर बैरवा , सुनील मीणा , मंड़ल अध्यक्ष मनीष कोठारी , जुगल कटारिया , जाफर अंसारी , दुर्गा शंकर शर्मा , रामप्रसाद गुर्जर पूर्व सरपंच, नगरपालिका पार्षद लटूरी लाल महावर , कांशीराम, भूपेन्द्र मितल, यशवत जांगिड़, पूर्व उपजिला प्रमुख मनोज शर्मा , युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक हर्षित गुर्जर "जौनी" ,ऐवन बैरवा ,पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष हंसराज मीणा ,शिवलाल पारेता ,रत्नलाल बैरवा, इमरान दिवान , महावीर रामखेड़ा , देवेन्द्र सिंह आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहै ।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.