पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विनायक पर अनियमितता को लेकर उठाए सवाल

 कोटा : पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विनायक पर अनियमितता को लेकर उठाए सवाल। कोटा इटावा प्राथमिक स्वा० केन्द्र बिनायका ब्लॉक ईटावा के निरीक्षण के दौरान वहाँ पाई गई अनियमितताओ से अवगत करवाया गया।  प्राथमिक स्वा० केन्द्र बिनायका मे हो रही अनियमितताओ की निरन्तर शिकायत प्राप्त होने पर आज बिनायका प्राथमिक स्वा० केन्द्र का मैने औचक निरीक्षण किया। बिनायका प्राथमिक स्वा० केन्द्र पर निम्न कमियों पाई गई जिनसे आपको अवगत करवा रहा हूँ।

1. अस्पताल प्रभारी डॉ० जसराज मीणा वहाँ उपस्थित नही थे फिर भी उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर मौजूद थे।

2. नर्सिंग ऑफिसर्स द्वारा ही दवाईयों लिखने का कार्य किया जा रहा है। इन नर्सिंग ऑफिसर्स को ही मरीजो द्वारा डॉक्टर समझा जा रहा है।

3. कुछ समय पूर्व ही माननीय लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद द्वारा इस अस्पताल का उद्घाटन किया गया था मगर उद्घाटन के बाद से ही सीबीसी मशीन बन्द है। मरीजो को मशीन बन्द होने के कारण खून की जाँच करवाने हेतु अन्यत्र जाना पडता है जिसके कारण उनको शारिरीक, मानसिक व आर्थिक परेशानी हो रही है।

4. नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन करते समय भी अस्पताल की दीवारो व टाईलो में दरार आ रही थी मगर उद्घाटन करवाने के लिए तैकेदार द्वारा इन दरारो पर पेन्ट करवाकर उद्घाटन करवा दिया गया।

5. अस्पताल में सफाई कर्मचारी पिछले पाँच दिनो से अनुपस्थित रहने के कारण अस्पताल गंदगी से अटा पडा हैं। अस्पताल में सफाई कर्मचारीयो का कोई उपस्थिति पंजिका भी उपलब्ध नहीं थी।आपसे अनुरोध है कि बिनायका प्राथमिक स्वा० केन्द्र पर हो रही अनियमितताओ की जाँच करवाकर आवश्यक कार्यवाही करावे।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.