शातिर मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार

कोटा : शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु समस्त थानाधिकारीयों को निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे  गंगासहाय शर्मा वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय कोटा शहर के सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना नान्ता  नवल किशोर शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा  04 अक्टूबर को मुबखीर की सूचना पर अभियुक्त पवन जोगी को पानी की टंकी पत्थर मण्डी नान्ता से चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्त चोरी की मोटरसाईकिल को बेचने की फिराक में था। जिससे गहनता से अनुसंधान करने पर दो अन्य चोरी की मोटरसाईकिले भी बरामद की गई है।

घटना क्रमः- 29 जुलाई को फरियादी  महेन्द्र कुमार ने पुलिस थाना नान्ता पर रिपोर्ट दी कि 29 जुलाई को समय करीब 12 बजे दोपहर को मैने मेरी मोटरसाईकिल RJ 20 BD 8403 को पत्थर मण्डी स्टाक के पास खड़ी करके मजदूरी करने लग गया समय करीब 2 बजे दोपहर को मोटरसाईकिल देखी तो नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। रिपोर्ट पर कार्यवाही करें।उक्त रिपोर्ट पर थाना नान्ता पर एफआईआर नम्बर 186/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अज्ञात चोरी की तलाश पतारसी के प्रयास किये गये। घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की गई। मुखवीर मामूर कर तलाश पतारसी के प्रयास जारी रखे गये थे।  04 अक्टूबर को मुखबीर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति पानी की टंकी के पास पत्थर मण्डी में चोरी की मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है। जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पत्त्थर मण्डी पानी की टंकी के पास से अभियुक्त पवन जोगी को डिटेन कर पूछताछ की गई तथा तकनिकी सहायता से मोटरसाईकिल की डिटेल चैक की गई तो मोटरसाईकिल एफआईआर नम्बर 186/2025 में वांछित होना पाया गया। जिस पर अभियुक्त पवन जोगी को गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान किया गया। अभियुक्त ने एक मोटरसाईकिल कुन्हाडी थाना क्षेत्र से तथा एक मोटरसाईकिल अन्य थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया है। अभियुक्त पवन जोगी की निशादेही से दोनो मोटरसाईकिले 33 केवी जीएसएस के पीछे झाडियों से बरामद कर धारा 106 (1) बीएनएसएस में जप्त की गई है।

संवाददाता : सुरेश कुमार पटेरिया 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.