चोरी हुई ट्रॉली मय घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार

कोटा : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बतायाः कि पुलिस थाना देवली मांजी ने प्रकरण सं 161/2025 धारा 303 (2), 111(2) (ख) बीएनएस में चोरी हुई ट्रॉली मय घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर की बरामदगी सहित एक मुल्जिम विकम पुत्र घनश्याम जाति बंजारा उम्र 20 साल निवासी फलदी थाना भंवरगढ जिला बारां को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।घटनाक्रम का विवरण:- 08 अक्टूबर को रात्रि करीब 2 बजे कुराड चौराहा बंधा रोड कुराड से फरियादी के घर के बाहर खड़ी ट्रॉली को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। उक्त वारदात पर प्रकरण सं 161/2025 धारा 303 (2), 111(2) (ख) बीएनएस में 10 अक्टूबर को दर्ज कर चोरी ट्रॉली की तलाश शुरू की गयी।

विशेष टीम का गठन थाना इलाका क्षेत्र देवली मांजी से चोरी हुई ट्रॉली की वारदात को गंभीरता से लेते हुऐ रामकल्याण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के सुपरविजन व श्री बाबुलाल रैगर वृताधिकारी वृत सांगोद कोटा ग्रामीण के निर्देशन में  सुरेश मीणा उ०नि० थानाधिकारी थाना देवली मांझी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर चोरी हुई ट्रॉली की तलाश प्रारम्भ की गयी।

कार्यवाही विवरण :- गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान की सहायता से 13 अक्टूबर को कमोलर की राडी, बपावंरकलां से प्रकरण हाजा में चोरी हुई ट्रॉली सहित घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर को बरामद कर एक मुल्जिम विकम पुत्र घनश्याम जाति बंजारा उम्र 20 साल निवासी फलदी थाना भवरगढ जिला बारां को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है व मुल्जिम ने दौराने अनुसंधान थाना क्षेत्र किशनगंज, अंता, कोतवाली बारां, सदर बारां, भंवरगढ, धरनावदा (मप्र) से भी ट्रॉली चोरी करना बताया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.