पीपल्दा विधानसभा विधायक चेतन पटेल ने किया किसान अधिकार रैली का आह्वान।
कोटा : ग्रामीण इटावा क्षैत्र में विधायक चेतन पटेल कोलाना ने बताया कि 30 अक्टूबर, गुरूवार को ईटावा के अंदर काँग्रेस पार्टी, विधायक चेतन पटेल के नैतृत्व में स्मार्ट मीटर, पीपल्दा विधानसभा में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानो का मुआवजा, फसल मुआवजा, बीमा क्लेम, डीएपी-यूरिया किल्लत, जबरन अटेचमेन्ट जैसी अनैको समस्याओ को लेकर भाजपा सरकार की किसानो की अनदेखी के खिलाफ ईटावा कृषि उपजमण्डी में किसान सभा करेंगें और फिर कृषि उपज मण्डी से इटावा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक विशाल किसान रेली निकालेंगें। पटेल सोमवार से किसानो की एवं कॉग्रेस कार्यकर्ताओ की मण्डल वार भी सभाऐं लेना शुरू करेगें। उन्हौने बताया कि किसानो की फसल अतिवृष्टि से पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी है व किसानो को इस वर्ष पिछले वर्ष से भी ज्यादा नुकसान हुआ जिसे लेकर व पूर्व में भी प्रशासन के माध्यम से सरकार को अवगत करवा चुके है व उन्हौने विधानसभा सत्र में भी मुद्दा उठाया था। किसानो को उम्मीद थी कि दिवाली के पहले सरकार किसानो को मुआवजा देकर अपना धर्म निभाऐगी परंतु सरकार की किसान विरोधी मानसिकता से किसान अब बिल्कुल उम्मीद खो चुका है व इटावा में भी एक किसान ने आत्महत्या कर ली है, इसलिए सभी कांग्रेस किसानो के सम्मान में उनको उनका अधिकार दिलाने के लिऐ सडको पर संघर्ष करेगे। कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुल्तानपुर महेन्द्र गुर्जर ने बताया कि सरकार ने जबरन स्मार्ट मीटर नही लगाने के आदेश के बावजूद भी गॉव बूढादीत एवं अन्य कई गाँवो में जबरन स्मार्ट मीटर लगाने शुरू कर दिए है जो कि सरकार का किसानो पर दोहरा वार करने जैसा है। कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इटावा ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि डीएपी-यूरिया कि किल्लत आ रही है व ब्लेक में मिल रहा है, बावजूद सरकार द्वारा किसानो को जबरन अटैचमेंट नही देने की बोलकर सहकारी संस्थाओ से जबरदस्ती किसानो को अटैचमेंट लेना पड रहा है जो कि किसानो की जेब काटने जैसा है। विधायक पटेल ने सरकार पर किसानो के प्रति अत्याचार के खिलाफ किसान अधिकार रेली का आहवान करते हुऐ क्षेत्र के किसानो एवं कांग्रेस जनो से इस रेली को विशाल बनाने का आग्रह किया है। पीपल्दा विधानसभा विधायक चेतन पटेल मीणा
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.