बाड़मेर से कोटा की ओर आ रही बस ट्रोले को ओवरटेक करते समय पलट गई 13 यात्री घायल
कोटा : उदयपुर हाईवे पर आज सुबह हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार यात्रियों को चोट लगी। जिन्हें इलाज के लिए कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लाया गया। हादसे की सूचना पर सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम भी हॉस्पिटल पहुंची। घटना के बारे में जानकारी ली। निजी बस बाड़मेर से कोटा आ रही थी। बताया जा रहा है ओवरटेक करने के चक्कर में डाबी रोड पर हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम भी हॉस्पिटल पहुंची। घटना के बारे में जानकारी ली।हादसे की सूचना पर सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम भी हॉस्पिटल पहुंची।नांन्ता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है। एक निजी बस बाड़मेर से कोटा आ रही थी। बस में 30 से 35 सवारियां थी। डाबी रोड़ पर ट्रोले को ओवर टेक करते समय निजी बस पलट गई। बस में सवार यात्रियों में से 13 यात्रियों के चोट आई है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। बस को क्रेन की मदद से सीधा करवाया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।बस में सवार यात्रियों में से 13 यात्री चोटिल हुए है।बस में सवार सीमा गोस्वामी ने बताया कि वो भीलवाड़ा से कोटा आ रही थी। सुबह 7 बजे करीब बस धीरे-धीरे सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के बाद कुछ पता नहीं। 10-15 मिनट बाद होश आया। मैं खुद ही बाहर निकली। गाड़ी स्पीड में नही थी। गुंजन चौधरी ने बताया वो परिवार सहित बाड़मेर से देर रात 7 बजे बस में बैठे थे। सुबह के वक्त सो रहे थे। हाईवे पर अचानक बस पलट गई। हादसा कैसे हुआ इस बारे में पता नहीं।
कुणाल (5), हिमांशु (5), सीमा गोस्वामी (38), उमर खान (42), लवली (42), मुकेश कुमार (17), जितेंद्र कुमार (27), कृष्णा (15), मदन (25), राजेंद्र (40), प्रेम, (40), बनवारी बाई (35), सामरिया (17)। घायलों में एक बच्चे के सिर पर गम्भीर चोट लगी है।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.