अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रेलर डिटेन

कोटा : कोटा शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आई पी एस ने बताया कि अवैध रूप से बजरी/परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही हेतू समस्त थाना अधिकारीगण को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन मे गंगासहाय शर्मा वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय कोटा शहर के सुपरविजन में नवलकिशोर उप निरिक्षक थाना अधिकारी थाना नान्ता द्वारा 26 अक्टूबर को रात्री नाकाबन्दी के दौरान बून्दी की तरफ से कोटा शहर आ रहे एक बजरी से भरा एक ट्रेलर RJ 20 CG 1657 को चैक करने पर खनिज विभाग का रवन्ना की अवधि समाप्त होने से डिटेन किया गया। डिटेन शुदा ट्रेलर पर अग्रिम कार्यवाही हेतू खनिज विभाग कोटा व परिवहन विभाग कोटा से पत्राचार किया गया, जिनके द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।कोटा शहर में अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वालो के खिलाफ यह अभियान नियमित जारी रहेगा।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.