विधायक चेतन पटेल कोलाना के नैतृत्व में किसानो के सम्मान में कॉग्रेस पार्टी का आन्दोलन।
कोटा : ग्रामीण क्षैत्र में विधायक चेतन पटेल कोलाना के नैतृत्व में गुरुवार को कॉग्रेस पार्टी ने किसानों की माँगों को लेकर इटावा में किसान अधिकार रैली निकाली। किसानों की कृषि उपजमण्डी इटावा में सभा आयोजित की गई जिसमें हजारो की संख्या में किसान शामिल हुऐ जहाँ विधायक पटेल एवं अन्य कांग्रेस नेताओ ने सभा को संबोधित किया। पटेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि जब इस वर्ष अतिवृष्टि से सोयाबीन, उड़द एवं धान सहित संपूर्ण खरीफ की फसल नष्ट हो चुकी है तो सरकार संपूर्ण पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र को नुकसानग्रस्त घोषित करने की जगह सर्वे के नाम पर किसानो को राहत मुआवजा देने में विलम्ब कर भ्रमित कर रही है। क्षेत्र में कई किसानों ने कर्ज लेकर फसल करी है एवं अतिवृष्टि की मार से उन्हें कुछ भी आमदनी नहीं हुई है और ऐसे में किसानो के साथ झलावा उनके उपर दोहरी मार है। पटेल ने सरकार को चेतावनी दी है है कि किसानो की आत्महत्या का इंतजार नहीं करते हुऐ तुरंत फसल मुआवजा व बीमा विभाग से किसानो को फसल बीमा क्लेम दिलवाएं। इस दौरान उप महापोर पवन मीणा ने कहा कि वह और कॉंग्रेस का एक एक कार्यकर्ता किसानो के हर अधिकार के लिए इस किसान विरोधी सरकार के खिलाफ सडको पर संघर्ष करेंगें, जहाँ किसान का पसीना गिरेगा वहीं हमारा खून बहेगा। सरकार द्वारा किसानो को जबरन डीएपी यूरिया के साथ अटेचमेन्ट नहीं देने के आदेश के बावजूद भी दिया जा रहा है व धरातल पर नियमो की पालना नही हो रही है। ब्लॉक अध्यक्ष इटावा ने मॉग की कि मै० कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी, इटावा के विरूद्ध मण्डी क्षेत्र के कुल 102 किसानो का 146 लाख रूप्ये का बकाया भुगतान करवाया जावे। ब्लॉक अध्यक्ष सुल्तानपुर ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाना सरकार की स्मार्ट लूट है, जबरन स्मार्ट मीटर लगाने शुरू कर दिऐ है जिसका हम सडको पर पुरजोर विरोध करेंगें। सभा के बाद विधायक पटेल ने किसानो के साथ कृषि मंडी से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय ईटावा की ओर अपनी माँगो को लेकर कूच किया। किसान गाँधीवादी तरीके अपनी समस्याओ के समाधान हेतु उपखण्ड अधिकारी, ईटावा से संवाद करना चाहते थे मगर उपखण्ड अधिकारी अपने कार्यालय से बाहर नही आये जिसको लेकर विधायक पटेल व समस्त किसान नाराज होकर किसानो की मॉगे पूरी नही होने तक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस कार्यक्रम के दौरान किसानो में आकोश देखने को मिला व पुलिस से हल्की सी झडप भी हुई। इस कार्यक्रम में दिनेश मीणा, जुगल किशोर, मनीष, दुर्गाशंकर, राजेश गूजर, जाफर हुसैन, गिल्लू भाई, इमरान दीवान, हरिमोहन गूजर, उमा सिंहल, संजय नन्दवाना, रमेश नागर, दिलीप शर्मा, हरिप्रकाश दीगोद, कन्हैयालाल नागर, हर्षित शर्मा, मुरलीधर मीणा, मुकेश उदयराज पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश उपस्थित रहे। पीपल्दा विधानसभा विधायक चेतन पटेल कोलाना
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया


No Previous Comments found.