धूमधाम से मनाई गई पवई में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 755वीं जयंती
पवई : नगर के प्राचीन शिव मंदिर गांधी चौक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज जी की 755 जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई सर्वप्रथम संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज जी की पूजा अर्चना के साथ शिव मंदिर में हवन पूजन एवं जयंती के शुभ अवसर पर संगीत में सुंदरकांड एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया समाज के प्रबुद्ध जनों ने संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज द्वारा किए गए समाज उत्थान एवं उनके भक्ति मार्ग पर अपने-अपने विचार रखें और समाज में एकता भाईचारे का संदेश दिया सुंदरकांड के पश्चात प्रसाद वितरण एवं आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ डॉ अशोक नामदेव महेश नामदेव कमलेश नामदेव रामकुमार नामदेव प्रमोद नामदेव आशीष नामदेव अंग्रेज नामदेव राहुल नामदेव विनोद नामदेव राहुल नामदेव गोविंद नामदेव शिव नामदेव रोहित नामदेव मनीष नामदेव कल नामदेव बल्लू नामदेव दुर्गा नामदेव लाली नामदेव शरद नामदेव एवं नाम तो समाज के सभी वरिष्ठ और युवा साथी जयंती में शामिल रहे।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार


No Previous Comments found.