अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन विधायक चेतन पटेल की किसानों सहित भूख हड़ताल।

कोटा - ग्रामीण में किसानों कि मांगों को लेकर उपखण्ड कार्यालय इटावा पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन पीपल्दा विधायक चेतन पटेल  ने किसानों सहित धरना स्थल पर भूख हड़ताल की । विधायक चेतन पटेल ने कहा कि जहां सरकार को किसानों को अतिवृष्टि के बाद किसानों की नष्ट हुई फसलों का सम्पूर्ण पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र को नुकसानग्रस्त मान कर अतिशीघ्र मुआवजा देना चाहिए था , वही आज देवउठनी ग्यारस पर पीपल्दा का किसान आज दिवाली पर मिठाई खाने की जगह किसान अनिश्चितकालीन धरना कर भूखा प्यासा रहकर अनशन करना पड़  रहा है और अपनी अधिकरों के लिए लड़ रहा है । भाजपा सरकार ने बेशर्मी की सारी हठधर्मिता पार कर दी ,सरकार की संवेदनाएं मर चुकी ,शासन प्रशासन अंहकारी हो चुका है । किसानों के अधिकारों का यह आंदोलन धीरे धीरे बड़ा रुप ले रहा है । किसानों के पास अपने अधिकारों और मांगों को मनवाने का एकमात्र रास्ता आंदोलन ही बचा है । इसी किसान अधिकार आंदोलन को आगे की दिशा देते हुए कल 3 नवंबर सोमवार को किसानों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में सम्पूर्ण इटावा बंद का आह्वान किया है ।धरने में चौथे दिन बड़ी संख्या में किसानो ने भूख हड़ताल की  । जब तक किसानों की मांगों को पूरा करने की दिशा में सरकार कोई मजबूत कदम नही उठाती तब तक किसान अधिकारों का आंदोलन जारी रहेगा । इस अवसर पर विधायक चेतन पटेल के साथ अनशन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा, मंड़ल अध्यक्ष अयाना जुगल कटारिया, नवीन शर्मा अयाना , हर्षित गुर्जर "जौनी", दिनेश मीणा मंड़ल अध्यक्ष, शाहिद कसूरी, यशवंत धाकड़ , पवन सरदार, नवीन शर्मा, हंसराज नागर ,शिवप्रकाश नागर, चंचल नागर, रिंकू नागर, सोनु मीणा, पृथ्वीराज मीणा, केदारलाल मीणा पूर्व सरपंच, हरिप्रकाश मीणा , मनीष मीणा, कौशल मीणा, पीताम्बर मीणा , चेतन मीणा , अवधेश मीणा, प्रदीप नागर सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहै।

संवाददाता - सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.