मोडक पुलिस द्वारा अवैध सट्टा के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए सट्टा रकम 7,000 रूपये व एक मोबाईल के साथ 01 अभियुक्त गिरफतार
कोटा : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि 6 नवम्बर को थाना मोडक द्वारा अवैध सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त अब्दुल हबीब कुरेशी उर्फ गुड्डा को गिरफतार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 7,000 रूपये व एक मोबाईल फोन जप्त करने में सफलता प्राप्त की। कार्यवाही का विवरणः-कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध जुआ-सटटा अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ व आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने व प्रकरणो मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के निर्देशन में, पुलिस उप अधीक्षक वृत रामगंजमंडी घनश्याम मीणा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी थाना मोडक उतम सिंह उनि नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करने बाबत दिशा निर्देश दिये गये थे। गठित विशेष टीम द्वारा मुखबिर तंत्र अपनी कार्यकुशलता एवं लगातार प्रयासो से अवैध जुआ के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अभियुक्त अब्दुल हबीब कुरेशी उर्फ गुड्डा पुत्र खुदाबक्श जाति मुसलमान उम्र 48 साल निवासी मोडक स्टेशन थाना मोडक जिला कोटा ग्रामीण को गिरफतार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम 7,000 रूपये व एक मोबाईल फोन बरामद किये गये।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया


No Previous Comments found.