200 ग्राम गांजा व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफतार

कोटा : कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकरः ने बताया कि 11 नवम्बर को थाना चेचट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. हरीश कुमार 02. गौरव सुमन को गिरफतार कर उनके कब्जे से 200 ग्राम गांजा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल RJ 33 SH 6718 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

कार्यवाही का विवरणः  पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देशन में जिले में अवैध जुआ-सटटा, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ व आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने व प्रकरणो मे वाछित अपराधियों की धरकपड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के सुपरविजन में, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त रामगंजमण्डी घनश्याम मीणा के निकटतम सुपरविजन एंव थानाधिकारी थाना चेचट राजेन्द्र प्रसाद उ०नि० के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये गये थे। गठित विशेष टीम द्वारा मुखबीर तंत्र, अपनी कार्यकुशलता एंव लगातार प्रयासो से अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1- हरीश कुमार पुत्र नरेश जाति माली उम्र 21 साल निवासी लोधा मोहल्ला चेचट थाना चेचट जिला कोटा, 2-गौरव सुमन पुत्र प्रेमचन्द जाति माली उम्र 19 साल निवासी लोधा मोहल्ला चेचट थाना चेचट कोटा को 11 नवम्बर को कंवरपुरा रोड से गिरफतार कर उनके कब्जे से 200 ग्राम गांजा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल RJ 33 SH 6718 को जप्त किया गया। अभियुक्तगण से अनुसंधान किया जा रहा है।

संवाददाता : सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.