थाना रेल्वे कोलोनी पुलिस ने धोखाधड़ी का शातिर मुल्जिम किया गिरफ्तार" "आरोपी 01 ही प्लॉट की डुप्लीकेट फाईल बनाकर 02 लोगों को करता था बैचान"
कोटा : पुलिस अधीक्षक शहर तेजस्वनी गौतम ने बताया कि वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृताधिकारी वृत्त द्वितीय डॉ पुनम आरपीएस के निकट सुपरविजन में रामस्वरुप मीणा पुनि. थानाधिकारी थाना रेल्वे कालोनी कोटा शहर के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट फाईल तैयार करने वाला मुल्जिम लोकेश मालव आत्मज सत्यनारायण जाति धाकड़ निवासी-नियर गणेश चौक, बडा सोगरिया, थाना रेल्वे कोलोनी, कोटा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
घटनाक्रम-10 अक्टूबर को न्यायालय एसीजेएम क्रम-1 कोटा से इस्तगासा धारा 175(3 ) बीएनएसएस का फरियादीया शशि सिंह पत्नी अनिल कुमार सूंघ निवासी-62-बी, रेल्वे वर्कशॉप कोलोनी, कोटा थाना रेल्वेकोलोनी कोटा शहर का विरुद्ध 1. लोकेश मालव 2. सत्यनारायण का इस आशय का प्राप्त हुआ कि सत्यनारायण की खातेदारी की ग्राम सोगरिया में स्थित खसरा नम्बर 14 एवं 640/220 पूर्वी भाग में सत्यनारायण के मुख्तारआम की हेसियत ने लोकेश मालव ने एस.एन. विहार के नाम से आवासीय कोलोनी विकसित कर उक्त कोलोनी में स्थित भूखण्ड संख्या-22, पैमाईशी- 20 गुणा 40 वर्गफीट को प्रार्थीया को 300/- रूपये प्रतिवर्गफीट के हिसाब से 25 जनवरी को सम्पूर्ण प्रतिफल प्राप्त कर विकय इकरार किया। तथा उक्त अभियुक्त कम- 1 लोकेश मालव ने प्रार्थीया के पक्ष में-25 जनवरी 2024को इकरारनामा व मुख्तारनामा एवं वसीयतनामा निष्पादित किया, उक्त भूखण्ड पर मालिकाना कब्जा सुपुर्द किया। उक्त अभियुक्त कम 1 लोकेश मालव ने प्रार्थी के नाम रूपान्तरण राशि जमा करवाकर पट्टा विलेख जारी करने का आश्वासन दिया। 3. यह कि अभियुक्तगण लोकेश मालव एवं सत्यनारायण की नियत में प्रारम्भ से बदयान्ति थी, उस बदयान्ति के फलस्वरूप उक्त भूखण्ड को हडपने की नियत से अभियुक्तगण ने प्रार्थी के भूखण्ड संख्या 22 पैमाईशी 20 गुणा 40 वर्गफीट को भी भूखण्ड संख्या- 21 व 22 के साथ सम्मिलित कर बंसत कुमार पुत्र अशोक कुमार जाति- जांगिड निवासी न्यू रेल्वे कोलोनी, कोटा को पंजीकृत विक्रय पत्र 05 नवम्बर को 17,50,000/- रूपये में विक्रय कर विकय पत्र पंजीयन करवाया गया हैं। जबकि उक्त विकय पत्र में आई.एम.पी. एस. के द्वारा 05 अक्टूबर व 06 अक्टूबर के द्वारा केता बंसत कुमार के खाते में 3,50,000/-रूपये यू.पी.आई. के द्वारा जाना स्मॉल फाईनेन्स कम्पनी में जमा करवाकर बसंत कुमार से उसके कोटक महिन्द्रा बैंक के खाते में ट्रांसफर करवाकर अभियुक्तगण लोकेश व सत्यनारायण ने आई.एम. पी. एस. के जयें अपने खाते में हस्तान्तरण कर लियो जबकि बसन्त कुमार ने कोई राशि अदा नही की, और उसे विश्वास लेकर योजनाबद्ध तरीके से सद्व्यवहार किया। और अभियुक्तगण को जानकारी थी कि उक्त भूखण्ड प्रार्थीया को विक्रय कर रखा है, लेकिन उन्होने बदयान्तिपूर्वक उक्त भूखण्ड को हडपने की नियत से आई.एम.ई.एस. से प्राप्त राशि-3,50,000/- रूपये के अतिरिक्त 14,00,000/- रूपये केपिटल इंडिया होम लोन लिमिटेड से ऋण प्राप्त कर एवं उक्त भूखण्ड को रहन रख षडयंत्रपूर्वक उक्त भूखण्ड का विक्रय पत्र बसंत कुमार के पक्ष में निष्पादित करवा दिया। 4. यह कि प्रार्थीया को जानकारी होने पर उक्त केता बंसत कुमार से सम्पर्क किया, जिसने उपरोक्त तथ्यों की स्वीकारोक्ति की गई कि उक्त लोकेश मालव एवं सत्यनारायण मालव ने उसके बैंक खातें में आई.एम.पी.एस. के द्वारा राशि जमा करवाकर उक्त राशि अभियुक्तगण ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली, तथा शेष राशि बैंक में भूखण्डों को रहन रख ऋण प्राप्त कर लिया। 5. यह कि अभियुक्तगण की नियत में प्रारम्भ से बदयान्ति थी कि एवं उनको जानकारी थी कि उन्होने भूखण्ड संख्या- 22 प्रार्थीया को विक्रय कर रखा है। उसके बाद भी उन्होने प्रार्थीया के साथ धोखाधड़ी करते हुये एवं बसंत कुमार को गुमराह कर उसके खाते में आई.एम.पी.एस. के द्वारा स्वंय राशि जमा करवाकर अभियुक्तगण ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली, और शेष राशि उपरोक्त वर्णित फाईनेन्स कम्पनी से प्राप्त कर भूखण्डो को रहन रख दी। इस प्रकार अभियुक्तगण ने धोखाधडी, अमानत में खयानत व काल्पनिक व झूठी वित्तीय अनियमितता कर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर उक्त भूखण्ड को हडपने की नियत से बसत कुमार को विक्रय कर वित्तीय संस्थाओ में विक्रय कर दिया, और प्रार्थी के भूखण्ड को हडपने का प्रयास किया गया।
इत्यादि पर थाना रेल्वे कॉलोनी पर प्रकरण संख्या 248/2025 318 (4), 316(2), 338, 336(3), 340 (2) बी.एन.एस.मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में वांछित मुल्जिम लोकेश मालव की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा मेहनत व लगन से काम करते हुये मुखबीरी, आसुचना संकलन, तकनीकी सहायता एंव टीम द्वारा अपने पुराने अनुभव के आधार सम्भावित स्थानों पर दबीश देकर लगातार पीछा करते हुये प्रकरण हाजा में वांछित मुल्जिम मुल्जिम मुल्जिम लोकेश मालव आत्मज सत्यनारायण जाति धाकड़ निवासी-नियर गणेश चौक, बडा सोगरिया, थाना रेल्वे कोलोनी, कोटा को 14 नवम्बर को गिरफ्तार किया जाकर 15 नवम्बर को माननीय न्यायालय एसीजेएम क्रम-1 कोटा में पेश कर केन्द्रीय कारागृह कोटा में दाखिल करवाया गया।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया


No Previous Comments found.