शिवसेना संगठन की राजस्थान इकाई ने शिवसेना पक्ष प्रमुख श्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे को बधाई दी साथ ही महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया : पदम जैन
कोटा : कोटा शहर में शिवसेना राज्य प्रमुख राजस्थान पदम जैन ने बताया कि राजस्थान के समस्त शिवसैनिकों की ओर से शिवसेना पक्ष प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे साहेब को बधाई दी साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने हिन्दूहृदयसम्राट, शिवसेना सुप्रीमों, श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे साहेब के राष्ट्रीय स्मारक समिति का चेयरमैन उद्धव बालासाहेब ठाकरे को बनाया जिससे देश के समस्त हिन्दूओं का अटूट विश्वास व श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे साहेब की विरासत का संरक्षक योग्य व्यक्ति के हाथों में सौंपने पर शिवसेना संगठन की राजस्थान इकाई महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त करती है।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया


No Previous Comments found.