चेचट थाना अधिकारी का स्थानांतरण, ग्रामवासियों ने भावभीनी विदाई दी
चेचट : चेचट थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा का स्थानांतरण होने पर कस्बेवासियों ने भव्य एवं भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर पूरा नगर उनकी सेवाओं को याद कर भावुक नजर आया। थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा का कार्यकाल चेचट नगर के लिए अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय रहा। उन्होंने 31 जुलाई 2021 को चेचट थाने का पदभार संभाला। इसके बाद उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आमजन में कानून के प्रति विश्वास स्थापित किया। अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्होंने क्षेत्र में अपराध की जड़ों पर प्रभावी प्रहार किया, जिससे अपराधियों में कानून का स्पष्ट भय देखने को मिला। राजेंद्र प्रसाद मीणा ने न केवल अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई, बल्कि आमजन के साथ संवाद और सहयोग के माध्यम से जनता का दिल और भरोसा भी जीता। यही कारण रहा कि जनता ने भी हर कदम पर पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया। 17 अप्रैल 2022 को उनका स्थानांतरण चेचट से मोड़क स्टेशन हुआ, जबकि 7 सितंबर 2024 को पुनः उनका स्थानांतरण चेचट में हुआ। इस दौरान चेचटवासियों ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। अपने दूसरे कार्यकाल में भी उन्होंने “अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास” के संकल्प के साथ निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया। मंगलवार को पुनः स्थानांतरण होने पर कस्बेवासियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। विदाई समारोह में लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राजेंद्र प्रसाद मीणा जैसे अधिकारी पुलिस और समाज के बीच सेतु का कार्य करते हैं, जिन्हें चेचटवासी हमेशा याद रखेंगे।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार

No Previous Comments found.