14 बीघा वन भूमि पर अवैध रूप से पक्की दीवार बनाकर खेती कार्य किया जा रहा

कोटा : वन सरंक्षक कोटा के अपूर्व कृष्णन श्रीवास्तव के आदेशानुसार वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की रोकथाम हेतु रेन्ज मण्डाना अधीन कसार नाके अधीन ग्राम कसार में कोटा झालावाड राजमार्ग पर अतिक्रमण करके 14 बीघा वन भूमि पर अवैध रूप से पक्की दीवार बनाकर खेती कार्य किया जा रहा था एक जेसीबी मशीन की सहायता से पक्की दीवार को तोडकर नष्ट किया गया व वन भूमि पर ट्रेन्च व गडडे खोदकर कब्जे में किया गया इस वन भूमि पर वर्षा ऋतु में आरएफबीडीपी योजना अंतर्गत खिरणी/रैणी प्रजाति के पौधे रोपित किये जायेगें व ट्रेंचों पर बीजारोपण कार्य किया जायेगा कार्यवाही से पूर्व अतिकमियों को नोटिस देकर पांबद किया गया था कार्यवाही के दौरान कुछ लोंगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध किया बाद में समझाइश कर वापस चल गये इस कार्यवाही में गौरव मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेतृत्व में कि गयी कार्यवाही में  रघुवीर पंकज सहायक वनपाल, भैरू सिंह वनरक्षक,  हरिराम तंवर वनरक्षक,  मुकेश भाटी वनरक्षक, पंकज कुमार वनरक कौशल्या वनरक्षक सपना कुमारी वनरक्षक अनिता कुमारी वनरक्षक व अंजू वनरक्षक मौजूद रहे।

संवाददाता : सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.