क्या आपके घर में विराजे हैं लड्डू गोपाल , तो रखें इन बातों का ध्यान.....

बहुत से लोग लड्डू गोपाल को अपने घर में तो ले आते हैं लेकिन सही तरह से उनका ख्याल नही रख पाते हैं और न ही सही तरह से उनकी पूजा करते हैं. ऐसे में आज हम बताएँगे कैसे रखें लड्डू गोपाल का ध्यान...


भारत देश को देवी - देवताओ की भूमि खा जाता हैं. भारत में कई देवी - देवताओं की पूजा होती हैं इसी तरह ज्यादातर घरों में लड्डू गोपाल को पूजा जाता हैं धार्मिक सस्त्रो के अनुसार लड्डू गोपाल की पूजा अलग - अलग मौसम के अनुसार होती हैं. जहां सर्दी के दिनों में उन्हें गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं. वहीं, गर्मी के दिनों में उनकी पूजा के नियम बदल जाते हैं. जैसे बदलते मौसम में हमारे रहन सहन में बदलाव आते हैं वैसे ही भगवान के रहन सहन में भी बदलाव होते हैं. सस्त्रो की माने तो लड्डू गोपाल को छोटे बालक का रूप माना गया हैं.तो चलिए विस्तार से जानते हैं कैसे रखें लड्डू गोपाल का ध्यान ?

सूर्यादय से पहले उठे 
जहां ठंड के दिनों में सूरज देर से उगता है तो हम लड्डू गोपाल की पूजा देर से करते हैं. उसी के उलट गर्मी के दिनों में हमें लड्डू गोपाल को जल्दी उठाना चाहिए. हो सके तो आप कोशिश करके उनको सूर्योदय मतलब दिन निकलने से पहले उठकर उनको उठाएं और स्नान आदि कराकर उनका श्रृंगार आदि करें और माखन मिश्री का भोग लगाएं.

चंदन लगाए 
लड्डू गोपाल की पूजा करते समय हम हर दिन उनको चंदन लगाते हैं क्योंकि उनको चंदन काफी पसंद होता है. लेकिन गर्मी के दिनों में इसकी मात्रा बढ़ा दें. गर्मी के दिनों में उनके माथे हाथ और पांवों पर चंदन लगाएं. चंदन की तासीर ठंडी मानी जाती है और गर्मी के दिनों में चंदन लड्डू गोपाल को शीतलता देगा.

 कपड़े पहनाएं
ठंड के दिनों में हम जैसे गर्म कपड़े पहनते हैं ताकि ठंड नहीं लगे उसी तरह गर्मी के दिनों में हम हल्के कपड़े पहनते हैं ताकि गर्मी कम लगे. इसी तरह लड्डू गोपाल को भी हल्के कपड़े पहनाएं ताकि उनको भी गर्मी नहीं लगे.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.