कब हैं जन्माष्टमी और इस दिन कौन कौन से शुभ योग बन रहे हैं, जानें पूरी जानकारी..

हर वर्ष की तरह इस वर्ष जन्माष्टमी 26 अगस्त को पड़ रही हैं. जन्माष्टमी का पावन पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपदा महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को द्वापर युग में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था.
बता दें की पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त सुबह 3:39 पर हो जाएगी और 27 अगस्त रात 2:19 पर समाप्त होगी. उदयातिथि मान्य होने के कारण सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन व्रत रखकर भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है
इस बार बार जन्माष्टमी पर दुर्लभ जयंती का योग बन रहा हैं. दरसल इस जन्माष्टमी पर वैसा ही योग बन रहा हैं जैसा द्वापर युग में कृष्ण के जन्म के समय था.
कथाओं के अनुसार कृष्ण का जन्म भाद्रपदा माह अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में रात्रि 12 बजे हुए था. चंद्रमा वृष राशि में थे. इस वर्ष भी इस तिथि में चंद्रमा वृष राशि में विरामान रहेंगे.
बता दें की जन्माष्टमी पर रात्रि में कृष्ण की पूजा की जाती हैं. लड्डू का जन्म किया जाता हैं फिर लड्डू गोपाल को स्नान कराकर उनका श्रृंगार किया जाता है, भजन-कीर्तन होते है और झांकियां भी सजाई जाती है
No Previous Comments found.