कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जरुर ख़रीदे ये चीजे ,होता हैं शुभ

इस बार 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पड़ रही हैं. इस दिन कुछ खास चीजें खरीदने से कान्हा प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि, बरकत का वास होता है. तो चलिए जानते हैं कौनसे हैं वो चीजे....
जन्माष्टमी के दिन अष्टधातु से बनी श्रीकृष्ण की मूर्ति लानी चाहिए. मान्यता है कि इसमें कान्हा जी विद्यमान रहते हैं. इनके घर में होने से हर दुख दूर होता है. परिवार में सुख समृद्धि आती है.
बाल गोपाल की मूर्ति घर में हैं तो जन्माष्टमी के दिन गाय और बछड़े की मूर्ति लाएं. कान्हा को गाय बेहद प्रिय हैं, वह हर समय उनकी सेवा में लगे रहते थे. घर में गाय बछड़े की मूर्ति रखने से वास्तु दोष खत्म होते है, संतान सुख मिलता है.
जन्माष्टमी पर वैजयंती माला लाकर कान्हा को अर्पित करें. इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. जिन लोगों को धन की समस्या हो रही है वह घर में वैजयंती माला जरुर लाएं.
जन्माष्टमी पर बांसुरी और मोरपंख भी घर में ले आएं. मोरपंख के घर में होने से कालसर्प दोष का भय नहीं रहता वहीं बांसुरी के होने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. घर-परिवार में मिठास बनी रहती है.
दक्षिणावर्ती शंख श्रीहरि को बेहद प्रिय है. श्रीकृष्ण भी विष्णु जी का स्वरूप है. जन्माष्टमी पर दक्षिणावर्ती शंख खरीदकर लाएं और फिर फिर उसमें जल-दूध डालकर कान्हा जी का अभिषेक करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
No Previous Comments found.