कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जरुर ख़रीदे ये चीजे ,होता हैं शुभ

इस बार 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पड़ रही हैं. इस दिन कुछ खास चीजें खरीदने से कान्हा प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि, बरकत का वास होता है. तो चलिए जानते हैं कौनसे हैं वो चीजे....

Visit the Shri Krishna forms with Ashtadhatu and Silver | श्रीकृष्ण  जन्माष्टमी आज: अष्टधातु व चांदी वाले श्रीकृष्ण स्वरूपाें के कीजिए दर्शन -  Sriganganagar News | Dainik Bhaskar

जन्माष्टमी के दिन अष्टधातु से बनी श्रीकृष्ण की मूर्ति लानी चाहिए. मान्यता है कि इसमें कान्हा जी विद्यमान रहते हैं. इनके घर में होने से हर दुख दूर होता है. परिवार में सुख समृद्धि आती है.

घर में किस गाय की मूर्ति रखनी चाहिए? | which cow idol we should keep at  home | HerZindagi

बाल गोपाल की मूर्ति घर में हैं तो जन्माष्टमी के दिन गाय और बछड़े की मूर्ति लाएं. कान्हा को गाय बेहद प्रिय हैं, वह हर समय उनकी सेवा में लगे रहते थे. घर में गाय बछड़े की मूर्ति रखने से वास्तु दोष खत्म होते है, संतान सुख मिलता है.

Vyjayanthimala krishna | कृष्णा की वैजयंती माला कैसी थी, जानिए 5 रहस्य

जन्माष्टमी पर वैजयंती माला लाकर कान्हा को अर्पित करें. इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. जिन लोगों को धन की समस्या हो रही है वह घर में वैजयंती माला जरुर लाएं.

Janmashtami 2022: मोर पंख और बांसुरी से जुड़े ये उपाय कंगाल से बना देंगे  मालामाल | Janmashtami 2022: Peacock Feather and Flute Remedies for Wealth  and Prosperity in Hindi - Hindi Boldsky

जन्माष्टमी पर बांसुरी और मोरपंख भी घर में ले आएं. मोरपंख के घर में होने से कालसर्प दोष का भय नहीं रहता वहीं बांसुरी के होने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. घर-परिवार में मिठास बनी रहती है.

दक्षिणावर्ती शंख की पहचान क्या है? दक्षिणावर्ती शंख क्या काम आता है? -  KTGYAN

दक्षिणावर्ती शंख श्रीहरि को बेहद प्रिय है. श्रीकृष्ण भी विष्णु जी का स्वरूप है. जन्माष्टमी पर दक्षिणावर्ती शंख खरीदकर लाएं और फिर फिर उसमें जल-दूध डालकर कान्हा जी का अभिषेक करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.