ओबरा में किंग ड्राई क्लीनर एंड लॉन्ड्री शॉप का उद्घाटन
ओबरा (सोनभद्र) : नगर के गैस गोदाम रोड स्थित एक नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन रविवार देर शाम मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश सिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर किंग ड्राई क्लीनर एंड लॉन्ड्री शॉप के प्रोपराइटर गोपाल कन्नोजिया ने बताया कि उनकी शॉप अत्याधुनिक तकनीकी मशीनों से लैस है, जो एक ही प्रक्रिया में कपड़ों की धुलाई, प्रेसिंग तथा जटिल से जटिल दाग-धब्बों को जड़ से हटाने में सक्षम है।
उन्होंने बताया कि नगर में इस प्रकार की आधुनिक मशीनों की सुविधा फिलहाल केवल इसी प्रतिष्ठान पर उपलब्ध है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी रमेश सिंह यादव ने कहा कि वैज्ञानिक युग में इस तरह की आधुनिक तकनीक से युक्त सेवाएं आम नागरिकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगी और इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान शंभू कन्नोजिया, अरविन्द सोनी, सभासद अजीत कन्नोजिया, अजय वर्मा, अनिल चंद्रवंशी, विवेक, शेषनाथ गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : कुम्धज चौधरी

No Previous Comments found.