कुणाल कामरा विवाद में कंगना रनौत की एंट्री, कहा - "ये लीगल है!"

ESHITA
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) इन दिनों सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर उनके विवादित बयान के बाद मामला तूल पकड़ चुका है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हैं, वहीं कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस बीच, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस विवाद पर अपनी बेबाक राय रखी है।
कंगना ने कुणाल के जोक्स पर उठाए सवाल
कंगना ने इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी की बेइज्जती करना सही नहीं है। उन्होंने अपने पुराने अनुभवों को याद करते हुए कहा, "मेरे साथ जो हुआ, वो गैरकानूनी था... लेकिन कुणाल कामरा के साथ जो हो रहा है, वो पूरी तरह लीगल है!"
कंगना ने आगे कहा, "अगर आप किसी से असहमत हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उनका मजाक उड़ाएं या उनके संघर्ष को नजरअंदाज करें। एकनाथ शिंदे जी कभी रिक्शा चलाते थे, आज अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। लेकिन ये तथाकथित कॉमेडियन... खुद क्या हासिल किया है इन्होंने?"
उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियंस पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर इतनी ही समझदारी है, तो साहित्य में क्यों नहीं लिखते? कॉमेडी के नाम पर सिर्फ गालियां और अभद्रता परोस रहे हैं।"
पुराना वीडियो भी हुआ वायरल
इस विवाद के बीच कुणाल कामरा का 2020 का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह शिवसेना नेता संजय राउत के साथ नजर आ रहे हैं, और कंगना के खिलाफ मजाकिया टिप्पणियां करते दिख रहे हैं। यह वही समय था, जब बीएमसी ने कंगना के बांद्रा स्थित बंगले को ध्वस्त किया था।
कुणाल कामरा की सफाई
24 मार्च की रात, कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा करते हैं और यह भी जोड़ा कि "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सिर्फ अमीरों और सत्ता में बैठे लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं होनी चाहिए।"
उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह अपनी कही हुई बातों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। साथ ही, उन लोगों पर भी तंज कसा जो उनका नंबर लीक कर रहे थे। कामरा ने कहा, "मुझे धमकाने की कोशिश करने वालों को बता दूं कि आपके सारे अनजान कॉल्स सीधे मेरे वॉयसमेल में जा रहे हैं!"
क्या विवाद और बढ़ेगा?
कुणाल कामरा और कंगना रनौत, दोनों ही अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस विवाद का अंत जल्द होगा, या यह मामला और तूल पकड़ेगा।
No Previous Comments found.