मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के 01 साल के कार्यकाल में भूमिपूजन

कुनकुरी - कुनकुरी नगरपंचायत में विष्णु सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जहां उपस्थित अतिथियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।इस अवसर पर भूमिपूजन कार्यक्रम को पंडित राहुल मिश्रा, राम बैगा ने सम्पन्न कराया। बता दें कि आज का भूमिपूजन का कार्यक्रम विसर्जन तालाब घाट पर नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती अजेम टोप्पो, उपाध्यक्ष जगदीश आपट समेत पार्षदगण की उपस्थिति रही।कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, कैलाशनाथ गुप्ता, बृजलाल राणा, अमन शर्मा समेत सुदबल यादव ने सम्बोधित करते हुए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सराहना की। इस भूमिपूजन के विभिन्न विकास कार्यों में से छठ घाट सफाई 01 करोड़, वहीं छठ घाट में स्ट्रीट लाइट के नाम पर 98 लाख, विसर्जन तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 98 लाख, अमृत मिशन 43 करोड़, विभिन्न वार्डो में 01 करोड़ 70 लाख, विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य 2.36 करोड़, युवाओं हेतु जिम के नाम 98 लाख, अटल परिसर 20 लाख, जय स्तंभ चौक सौंदर्यीकरण 22 लाख रिक्रएशन पार्क जैसे अन्य कई सारी करोड़ों रुपए की योजनाओं का क्रियान्वय किया जा रहा है। इस दौरान नगरपंचायत सीएमओ प्रवीण उपाध्याय ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान अमन शर्मा, श्रीनायक मिश्रा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुदबल राम यादव, वर्तमान अध्यक्ष एजेम टोप्पो, राजेश ताम्रकार, बोबी ताम्रकार, पूरन गुप्ता अभिषेक झा, अमित मिश्रा समेत अन्य वार्ड के पार्षद एवं जनप्रतिनिधि गण शामिल रहे।
रिपोर्टर - दीपक वर्मा
No Previous Comments found.