कुनकुरी के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड पार्षद अमन शर्मा ने कहा पानी की समस्या को हम सभी पार्षद मिलकर दूर करेंगे

कुनकुरी : कुनकुरी के वार्ड क्रमांक 06 डीपा टोली के मोहल्ले वासियों के घरों में दो दिनों से नल में पानी नहीं पहुंचने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, नल के अलावा यहां और कोई दूसरा पानी का विकल्प नहीं है, बताया जा रहा है कि यहां टंकी में चढ़ाने वाला मोटर पम्प खराब हो गया है और बनने में काफी समय लगेगा। फिलहाल नगर पंचायत सीएमओ प्रवीण उपाध्याय द्वारा तत्कालीन समस्या से निजात दिलाने के लिए पानी की टैंकर व्यवस्था कर भेजा जा रहा है जिससे मोहल्ले वासियों को थोड़ी राहत मिल रही है। इस मामले में सीएमओ प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि पम्प खराब हो गया है और पम्प को बनवाया जा रहा है, अगर कुनकुरी में नहीं बनने पर गुमला से बनवाकर जल्द से जल्द इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा। इस दौरान कुनकुरी के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व में वार्ड क्रमांक 05 तथा वार्ड क्रमांक 15 के वर्तमान पार्षद अमन शर्मा ने पानी की समस्या को लेकर सीधे टंकी में चढ़ाने वाले बोर की स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों के साथ काम कराते हुए नजर आए। अमन शर्मा ने बताया कि आचार संहिता चुनाव के बाद में जिन - जिन वार्डों में पानी की समस्या है वहां इंजीनियरों के द्वारा समीक्षा की जाएगी और जल आपूर्ति को लेकर जो भी समस्या होगी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप उसे हम सभी पार्षद मिलकर गर्मी से पहले पानी की समस्या का निराकरण करेंगे।

 

रिपोर्टर : दीपक वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.