सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिराथू में पहली बार 02 मरीजों का HYSTERECTOMY का सफलतापूर्वक किया गया ऑपरेशन

कौशांबी :  जिले क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिराथू में अधीक्षक डॉ.अरुण तिवारी के नेतृत्व में डॉ. आशीष कुमार (सर्जन), स्टॉफ नर्स श्रीमती गीता देवी एवं फार्मासिस्ट अजय सिंह की टीम द्वारा 02 मरीजों का पहली बार HYSTERECTOMY का (सम्पूर्ण बच्चेदानी का ऑपरेशन) सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिराथू में मरीज-श्रीमती रमई देवी पत्नी राजू, उम्र 40 वर्ष,निवासी फरीजायस का पुरवा, कोखराज तथा श्रीमती सुनीता देवी पत्नी वीरन सिंह निवासी अटसराय का पहली बार HYSTERECTOMY (सम्पूर्ण बच्चेदानी का ऑपरेशन) का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

रिपोर्टर : विकाश केसरवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.