कौशाम्बी में चला स्वच्छ थाना, सुंदर परिसर अभियान: पुलिसकर्मियों ने फावड़ा-झाड़ू उठाकर पेश की अनुशासन और जिम्मेदारी की मिसाल

कौशम्बी : पुलिस थानों की छवि अक्सर सख्त और औपचारिक मानी जाती है जहाँ आम जनता शिकायत लेकर जाती है, और वर्दीधारी अधिकारी कर्तव्यपरायणता के साथ कानून-व्यवस्था संभालते हैं। लेकिन रविवार को कौशाम्बी जिले के थानों का नज़ारा कुछ और ही था। कहीं झाड़ू चल रही थी, कहीं कचरा उठाया जा रहा था, तो कहीं परिसर को चूना और पानी से धोया जा रहा था। दरअसल, ये नज़ारे थे 'स्वच्छ थाना, सुंदर परिसर' अभियान के, जो जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में एक साथ चलाया गया। मंझनपुर, पश्चिम शरीरा, महेवाघाट, करारी समेत जिले के सभी थानों और चौकियों में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने व्यस्त दिनचर्या के बीच समय निकालकर श्रमदान किया। उन्होंने अपने-अपने थाना परिसरों की साफ-सफाई की, बैरकों को व्यवस्थित किया, कूड़ा-कचरा हटाया और यहाँ तक कि कुछ स्थानों पर रंगाई-पुताई और पौधारोपण भी किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना था, बल्कि यह संदेश देना भी था कि पुलिस सिर्फ अपराध नियंत्रण या कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा सकती है।एसपी राजेश कुमार ने कहा, थाना परिसर आम जनता के लिए एक प्रतीकात्मक स्थान होता है। जब यह साफ-सुथरा, सुव्यवस्थित और अनुशासित होगा, तो यह जनता के मन में भरोसे और सम्मान का भाव पैदा करेगा। स्वच्छता एक मानसिकता है, और हमें इसे व्यवहार में लाना है।

 

रिपोर्टर : विकाश केसरवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.