अश्लील बाजा गाना तो होगी कार्यवाही,एसओ पटहेरवा

कुशीनगर : आगामी होली को लेकर थाने पर थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों साथ मीटिंग किया।इस दौरान संचालकों को मानक के अनुरूप ही डीजे बजाने का निर्देश दिया गया साथ ही अश्लील गाने नहीं बजाने की बात कही गई, थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर बाद क्षेत्र के विभिन्न कस्बों और गांवों में डीजे चलाने वाले को बुलाया गया था इसमें अति तीव्र ध्वनि में गाने नहीं बजाने की कही गई उन्हें धार्मिक त्यौहार हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाने और प्रेम सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।साथ ही उनको बताया गया कही भी अश्लील गाने बजाने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान एस एस आई हरिराम सिंह यादव सहित कई डीजे संचालक उपस्थित थे।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.