नगर पंचायत सुकरौली में वर्ष 2025 की पहली बोर्ड बैठक संपन्न, 12 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

कुशीनगर : नगर पंचायत सुकरौली में वर्ष 2025 की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष राजनेति कश्यप की अध्यक्षता में 14 सभासदों की उपस्थिति रही। बैठक की शुरुआत में अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर पंचायत में अब तक किए गए कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान लिपिक अमित सिंह ने सभी आंकड़ों को पटल पर प्रस्तुत किया।
बैठक में कुल 56 नए प्रस्ताव पेश किए गए, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया। इन विकास कार्यों की अनुमानित लागत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। बैठक के दौरान नगर में आधारभूत संरचना, सड़क निर्माण, जल निकासी, साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट और अन्य नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया।
अंत में अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने सभी सभासदों को आश्वस्त किया कि स्वीकृत कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 20 महीनों में सुकरौली नगर पंचायत ने विकास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और आगे भी नगर को सुव्यवस्थित एवं आधुनिक बनाने के लिए निरंतर कार्य किए जाएंगे।
रिपोर्टर : सत्यनारायण चौरसिया
No Previous Comments found.