तमकुही रोड रेलवे स्टेशन का हो नवीनीकरण: डॉ.असीम कुमार

कुशीनगर : विधायक तमकुही ने गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री डी०के सिंह जी से भेंट कर तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण, सुविधाओं के विस्तार एवं अन्य महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन परिसर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने, यात्रियों की सुरक्षा और आरामदायक यात्रा के लिए बुनियादी ढांचे के सुधार, स्वच्छता व्यवस्था और डिजिटल सेवाओं के समावेश पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया। इसके अतिरिक्त, भविष्य की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने और तमकुहीरोड को रेल हब के रूप में विकसित करने के लिए योजनाओं पर चर्चा किया। यात्री सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ क्षेत्रीय आर्थिक विकास में रेलवे की भूमिका पर भी जोर दिया गया, ताकि तमकुहीरोड और इसके आसपास के क्षेत्र में यात्रा और व्यापारिक गतिविधियों को और बढ़ावा मिल सके। अपर महाप्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से डीआरएम वाराणसी से वार्ता कर अतिशीघ्र कार्यों को शुरू करवाने के लिए निर्देशित किया।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.