डीजे पर डांस करते युवक की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

कुशीनगर :  जिले के स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में शुक्रवार की शाम एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब डीजे पर डांस कर रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक तिवारी (20) पुत्र प्रेमशंकर तिवारी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी केशव तिवारी के छोटे पुत्र का विवाह समारोह चल रहा था। 'परछावन' की रस्म के दौरान डीजे बज रहा था, जिस पर अभिषेक अपने साथियों के साथ नृत्य कर रहा था। नृत्य करते हुए वह अचानक थकान महसूस कर पास ही खड़ी एक गाड़ी में बैठ गया। चंद ही पलों में उसकी सांसें अटकने लगीं और वह अचेत हो गया।

मौके पर मौजूद परिजन और ग्रामीण उसे आनन-फानन में हाटा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन गोरखपुर पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बहन की शादी नहीं बीती भाई की उठ गई आर्थि


शनिवार की सुबह अभिषेक का अंतिम संस्कार हेतिमपुर घाट पर किया गया। मृतक की बहन की शादी आगामी 25 अप्रैल को एक मैरेज हॉल में तय थी, लेकिन इस हादसे से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिषेक की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और शुभचिंतक शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।

रिपोर्टर : सत्यनारायण चौरसिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.