तेजी से फल फूल रहा है जमीन के अवैध प्लाटिंग का धंधा
कुशीनगर : जमीन प्लाटिंग में नियमो का तनिक भी नहीं हो रहा है पालन, नगर पंचायत तमकुहीराज सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की जमीन बीघा में लेकर उसी जमीन में रास्ता बनाकर अवैध प्लाटिंग करके मंडी के भाव ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है लेकिन कार्य काही का अवैध प्लाटिंग करने वालो को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और कही न कही अवैध प्लाटिंग का धंधा तेजी से फैल रहा है। बड़े बड़े शहरों की तर्ज पर अब जिले के हर क्षेत्र में जमीन कारोबारी किसानों का खेत लेकर उसकी रजिस्ट्री भी नहीं करवा रहे है बल्कि 100 रुपए के स्टाम्प पर गवाह लगाकर एक साल का एग्रीमेंट करवा ले रहे है फिर उसी किसान की जमीन पर रास्ता देकर प्लाटिंग करके मंडी के हिसाब से ऊंचे दामों में बेचना शुरू कर देते है।जमीन कारोबारी बीघा में लिए जमीन किसानों से सस्ते में लेते है और रास्ता बनाकर मिट्टी डलवाकर खूब ऊंचे दामों में बेचकर खूब पैसा कमा रहे है।अवैध प्लाटिंग करने वाले न तो जमीन की धारा 80 करवाते है और न ही जमीन प्लाटिंग का कोई नियम का पालन कर रहे है और अवैध तरीके से खूब कमाई कर रहे है।इस प्रकार सरकारी टैक्स की खूब चोरी हो रही है। अवैध तरीके से प्लाटिंग कर खरीदे गए रेट से दस गुना अधिक रेट पर भूमि को बिक्री कर जहां वे मालामाल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार को करोड़ों करोड़ों रुपए की राजस्व की चोरी कर रहे हैं।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

No Previous Comments found.